बिग बॉस 13 सीजन इस दिन होगा रिलीज, सस्पेंस से भरी रहेगी सीरीज

टीवी की दुनिया में सबसे पापुलर सलमान खान की बिग बॉस 13 सीजन की शुरुआत अब कुछ ही दिनों बाद होने वाली है। हालांकि ऑफिशियल इसकी घोषणा नहीं की गई।

परंतु इस शो के फैंस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए बताया की इस सितंबर में ही शुरू हो जाएगा। फैंस ने स्क्रीनशॉट स्क्रीनशॉट लेकर कई पोस्ट किए हैं जिस पर रिलीज की डेट लिखी हुई है। यह खुलासा फैंस क्लब ने किया है।


टीवी का पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर आने वाला है। बिग बॉस 13 लेकर सलमान खान जल्द ही टीवी पर आने के लिए तैयार हैं। इस शो के दो प्रोमो सामने आ चुके हैं। हाल ही में सलमान बिग बॉस 13 के नए प्रोमो में शेफ के रूप में नजर आए थे। वे इसमें 'टेढ़ा तड़का' लगने की बात कर थे।



हालांकि बिग बॉस 13 के प्रोमोज सामने तो आ ही रहे रहे लेकिन कलर्स चैनल और सलमान खान कृपया कोई खुलासा नहीं किया गया। पोस्ट किए गए स्क्रीनशॉट्स में बिग बॉस 13 की रिलीज दी गई है। इस फोटो के मुताबिक, बिग बॉस 13, 29 सितम्बर को रात 9 बजे से शुरू होने जा रहा है। हालांकि अभी इस बात का चैनल द्वारा औपचारिक ऐलान होना बाकी है।

आपको बता दें कि इस बार बिग बॉस शो में सिर्फ सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट ही हिस्सा लेंगे, पिछले कुछ सीजन में कॉमन लोगों को भी हिस्सा लेने का मौका मिला था। शो में आने वाले कंटेन्टेन्ट्स में विजेंदर सिंह, देवोलीना भट्टाचार्जी, राजपाल यादव, दयानन्द शेट्टी, सिद्धार्थ शुक्ल, मेघना मलिक और आरती सिंह का नाम सामने आ रहा है। कलर्स टीवी के मुताबिक ये सीजन स्पीड, सस्पेंस, सलमान से भरा होगा।


टिप्पणियाँ