टेलीविजन के मशहूर कॉमिडियन कीकू शारदा ने बहुत बड़ा खुलासा कर दिया है। उन्होंने मीडिया कार्यक्रम में कहा कि'मैं पिछले 6 साल से कपिल शर्मा के साथ काम कर रहा हूं। उनके साथ पलक का फीमेल किरदार करने से पहले भी ये महिलाओं वाले गेटअप किए थे। क्योंकि मुझे एक महिला की तरह ड्रेसअप होने में कोई आपत्ति नहीं है।
मुझे फीमेल किरदार निभाया
मैंने ग्रेट इंडियन कॉमिडी सर्कस शो में भी फीमेल गेटअप किए थे। मैं मानता हूं कि जो किरदार आप कर रहे हैं वह कन्विन्सिंग होना चाहिए। यह सिर्फ कैरेक्टर प्ले करने वाली बात है। वह क्यूट जोन में हो, उसकी हूटिंग न हो तो अच्छा रहता है। मैं जब पलक की तरह ड्रेस्ड होता था तो कई आंटियों ने आकर बोला था कि हम चाहते हैं कि आपके जैसी हमारी एक बेटी हो।
मैंने ग्रेट इंडियन कॉमिडी सर्कस शो में भी फीमेल गेटअप किए थे। मैं मानता हूं कि जो किरदार आप कर रहे हैं वह कन्विन्सिंग होना चाहिए। यह सिर्फ कैरेक्टर प्ले करने वाली बात है। वह क्यूट जोन में हो, उसकी हूटिंग न हो तो अच्छा रहता है। मैं जब पलक की तरह ड्रेस्ड होता था तो कई आंटियों ने आकर बोला था कि हम चाहते हैं कि आपके जैसी हमारी एक बेटी हो।
लड़की बनने पर झिझक नहीं
आगे कहा कि पता नहीं ये मुझे सच में लड़की समझ रही हैं या मेरा किरदार पसंद आया। अगर मैंने लोगों को कन्वींस कर दिया कि मैं एक लड़की हूं तो मुझे इस बात का गर्व होता है। जब तारीफ मिलने लगती है तो अच्छा लगता है। किसी को अगर फीमेल किरदार करते हुए कभी झिझक होती है तो वह एक्ट में दिखता है। मैं इतना जरूर सोचता था कि कभी स्कूल में मेरे बच्चों को ये बोलकर न चिढ़ाएं कि आपके पिताजी आपकी माताजी हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
आगे कहा कि पता नहीं ये मुझे सच में लड़की समझ रही हैं या मेरा किरदार पसंद आया। अगर मैंने लोगों को कन्वींस कर दिया कि मैं एक लड़की हूं तो मुझे इस बात का गर्व होता है। जब तारीफ मिलने लगती है तो अच्छा लगता है। किसी को अगर फीमेल किरदार करते हुए कभी झिझक होती है तो वह एक्ट में दिखता है। मैं इतना जरूर सोचता था कि कभी स्कूल में मेरे बच्चों को ये बोलकर न चिढ़ाएं कि आपके पिताजी आपकी माताजी हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
बच्चों को भी गर्व
कभी मेरा बच्चा स्कूल से रोता हुआ नहीं आया कि मेरे लिए किसी ने कुछ कहा है।' (हंसते हुए कहते हैं) 'पत्नी का सिर्फ यह था कि कभी लड़कियों का गेटअप लेकर घर मत आ जाना। लड़कियों की तरह बोलना अलग बात है, गेटअप लड़कियों वाला हो तो आपको पता होना चाहिए कि स्टेज पर कैसे फेमिनिन होकर रहना है।
कभी मेरा बच्चा स्कूल से रोता हुआ नहीं आया कि मेरे लिए किसी ने कुछ कहा है।' (हंसते हुए कहते हैं) 'पत्नी का सिर्फ यह था कि कभी लड़कियों का गेटअप लेकर घर मत आ जाना। लड़कियों की तरह बोलना अलग बात है, गेटअप लड़कियों वाला हो तो आपको पता होना चाहिए कि स्टेज पर कैसे फेमिनिन होकर रहना है।
फीमेल की करो इज्जत
वह लहजा, अंदाज देखना होता है, कई बार चिल्लाना होता है तो अपनी खुद की ओरिजिनल आवाज निकल आती है। मुझे झलक दिखला जा शो के दौरान महिला बनने में परेशानी आई थी क्योंकि मैं हिपहॉप या जोशीला टाइप का डांस करता हूं, 3 मिनट के डांस के लिए उसे फेमिनिन रखना चैलेंजिंग था। लेकिन फीमेल किरदार करने से एक बात का फर्क पड़ा मैं खुद घंटों मेकअप करने लगा तो महिलाओं की इज्जत करने लगा।'
वह लहजा, अंदाज देखना होता है, कई बार चिल्लाना होता है तो अपनी खुद की ओरिजिनल आवाज निकल आती है। मुझे झलक दिखला जा शो के दौरान महिला बनने में परेशानी आई थी क्योंकि मैं हिपहॉप या जोशीला टाइप का डांस करता हूं, 3 मिनट के डांस के लिए उसे फेमिनिन रखना चैलेंजिंग था। लेकिन फीमेल किरदार करने से एक बात का फर्क पड़ा मैं खुद घंटों मेकअप करने लगा तो महिलाओं की इज्जत करने लगा।'
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें