विदेशी एक्टर ब्रैड पिट से अलग हो चुकीं एंजेलिना जोली के बेटे मैडॉक्स के अपने पिता के साथ रिश्ते ठीक नहीं हैं। इसका खुलासा बीते दिनों उन्होंने एक इंटरव्यू में किया ।उन्होंने अपने पिता के रिश्ते के बारे में बड़ी बात कही है।
मैडॉक्स से जब पूछा गया कि क्या पिता ब्रैड के साथ उनके रिश्ते खत्म हो गए हैं तो इसके जवाब में मैडॉक्स ने कहा, 'जो भी होना होता है, हो जाता है।' खासकर उनका इशारा इस बात की ओर था कि गलती दोनों तरफ से हुई है और जो कुछ होना होता है वह सब पहले से तय होता है।
आपको बता दें कि हाल ही में एंजेलिना जोली ने अपने बेटे का 18वां जन्मदिन मनाया है। इस खास मौके पर वह अपने बेटे को लेकर क्लीवलैंड पहुंची थीं। मैडॉक्स जोली के बड़े बेटे हैं। मैडॉक्स इस समय साउथ कोरिया की यॉन्सी यूनिवर्सिटी में बायोकेमिस्ट्री की पढ़ाई कर रहे हैं।
मैडॉक्स और ब्रैड के रिश्ते 2016 से ही खराब है। खबर थी कि ब्रैड ने एक प्राइवेट प्लेन में मैडॉक्स की पिटाई कर दी थी। इसके कुछ दिनों बाद ही एंजेलिना जोली ने ब्रैड पिट से तलाक के लिए अर्जी दी थी।
बता दें एंजेलीना जोली और ब्रैड पिट साल 2005 से साथ थे। नौ साल बाद 2014 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। पति ब्रैड पिट से अलग हो चुकीं अमेरिकी अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने एक इंटरव्यू में दोनों के तलाक के पीछे की वजह बताई थी।
एंजेलिना ने कहा था कोई भी रिलेशनशिप ब्लैक और वाइट नहीं हो सकता। ब्रैड की तुलना में हर चीजों के लिए मेरे पास अलग अलग विचारधारा है। तलाक के पीछे सबसे पहली वजह थी आइडिया जिसमें बच्चों को किस तरह से बड़ा किया जाए। उन्होंने बताया कि ब्रैड का ईष्या भरा व्यवहार और शराब पीने की लत सबसे पहली वजह है हमारे अलग होने के पीछे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें