आयुष्मान भारत योजना में अब कैंसर जैसे बड़े रोगों का इलाज संभव, नीति आयोग की कमेटी ने सौपी रिपोर्ट

भारत सरकार की महत्पूर्ण योजना आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के तहत आपको जल्द ही आपको कैंसर का इलाज और घुटना बदलवाने जैसी बड़ी सर्जरी का विकल्प भी मिल सकता है। सरकार का मानना है ,की इससे बड़े और महगें रोगो का निदान संभव है। इसको लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। प्राधिकरण ने इस योजना के तहत दिए जाने वाले 1300 मेडिकल पैकेज की समीक्षा के लिए नीति आयोग के सदस्य प्रोफेसर विनोद के पॉल के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन कर दिया है।



इस कमेटी की सिफारिशों के अनुसार आयुष्मान भारत योजना के तहत कैंसर केयर और इम्प्लांट सर्जरी जैसी सुविधाएं भी लाभार्थियों को दी जा सकती हैं। नीति आयोग की कमेटी ने इलाज के बदले अस्पतालों को किए जाने वाले भुगतान में भी बदलाव की सिफारिश की है। उनकी रिपोर्ट के अनुसार, 200 पैकेज के भुगतान बढ़ोतरी और 63 पैकेज के भुगतान में कमी की जा सकती है।




कैसे होगा ABY के लाभार्थी का इलाज? 
आपको बता दे की सभी सरकारी अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना (ABY) के लाभार्थी इलाज करा सकते हैं। इसके साथ ही सरकार के पैनल में शमिल निजी अस्पताल में भी ABY के लाभार्थी इलाज करा सकते हैं। वही पैनल में शामिल होने के लिए निजी अस्पताल में कम से कम 10 बेड और इसे बढ़ाने की क्षमता होनी चाहिए। आपको बता दे की चिन्हित हस्तिपिटल पर आपका निःशुल्क इलाज होगा।



टिप्पणियाँ