अगर आप सिर्फ शौक के लिए घर में पौधे लगा रहे हैं तो इनमें बदलाव लाकर देखिए। इनसे घर को सजाकर देखिए, फिर देखिएगा घर का रूप ही बदल जाएगा। क्योकि हर कोई चाहता है की घर में सकारात्मकता का माहौल बना रहे। खास कर वो लोग ज्यादा सचेत रहते है, जो अध्ययन करते रहते है। अगर आपके कमरे की एक दीवार खाली है तो इसमें पेंटिंग या सजावट का सामान लगाने के बजाए पौधों से सजा सकते हैं। दीवार पर रैक लगाकर छोटी-छोटी कांच की बोतलों में छोटे पौधे लगाएं। मनी प्लांट की लटकती लताएं बहुत आकर्षक लगेंगी।
पौधों का पर्दा कैसे लगाए
आपको बता दे की दीवार या खुली खिड़की के सहारे छोटी-छोटी कांच की शीशियों में छोटे पौधे जैसे मनी प्लांट, फोर लीफ प्लांट या घास लगा सकते हैं। इन शीशियों को रस्सी से एक के नीचे एक बांधकर लटका दें। इन्हें लकड़ी के होल्डर के सहारे भी लटका सकते हैं। पौधों के अनुरूप कई आकार की बोतल भी लटकाई जा सकती हैं। इससे आप के मन में सकारात्मकता और अच्छी सोच की ऊर्जा का माहौल हमेशा बना रहेगा।
कोने का यूज़ कैसे करे
वही अगर आपके कमरे में ही सीढ़ी हो तो इसके नीचे का हिस्सा शायद ही किसी काम में आता होगा। आप पौधे लगाकर इस जगह का सही इस्तेमाल कर सकते हैं। जगह के अनुरूप टेबल या अलमारी में पौधे लगा सकते हैं। इनके साथ शो पीस भी रख सकते हैं। यदि अलमारी नहीं है तो स्टूल या स्टैंड पर पौधे रख सकते हैं। वैसे लोग अपना आशियाना सजाने के लिए कई तरह की सजावट करते है, जैसे पेंटिंग करना, इमेज बनाना, स्टूडेंट मैप चार्ट बनाना, फेमस स्टार के पोस्टर लगाना, देवी- देवताओं के पोस्टर सहित इस्तेमाल लाया जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें