तीन साल से इस कौवा के लिए यह आदमी डंडे लेकर चल रहा है, जानिए पूरा मामला

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में रहने वाले एक आदमी एक कौवा से काफी परेशान चल रहा है। यह आदमी इस बात को लेकर काफी तनाव में चल रहा है। इसका दावा हैं की जैसे ही वो घर से बाहर निकलते हैं, एक कौवा उन पर हमला कर देता है। मामला शिवपुरी के सुमेला गांव के रहने वाले शिवा ने बताया कि जब वो अपने घर से निकलकर होटल में काम करने के लिए बदरवास की ओर जाते हैं, तभी सड़क पर एक कौवा उन पर हमला कर देता ही है।

जब शुरुआत में शिवा को लगा कि ये मामूली बात है, लेकिन जब कौवा के हमले नहीं रुके, तो परेशान हो गए। अब वो कौवे से खुद को बचाने के लिए साथ मे एक डंडा लेकर चलने लगे हैं। इस आदमी का दवा है की ये घटनाक्रम बीते तीन साल से चल रहा है। इसके पीछे वह बताता है की आज से तीन साल पहले उनको सड़क किनारे जाल में फंसा कौवे का एक बच्चा दिखा लेकिन चोट लगने और घायल होने की वजह से उसकी जान नहीं बच पाई थी।

इसीलिए ये कौवा उन पर लगातार हमला कर रहा है। जब शिवा घर से बाहर निकलते हैं, तो यह कौवा उन पर हमला कर देता है। कौवे के बार-बार हमले से शिवा के सिर पर चोंच के कई जख्म हो गए हैं हालांकि अब साथ मे डंडा लेकर चलने से कौवा सामने नहीं आता है। वहीँ इस मामले में जीव-जंतु से सम्बंधित एक्सपर्ट ने बताया की उस कौवो को हो सकता है की जिस आदमी ने बचाया है उसे वो भूल से आरोपी मान रही हो, इसलिए वो बार बार हमला करती होगी।

टिप्पणियाँ