अपनी बात: खुला पत्र



IIMC के साथियों के नाम खुला पत्र

जनसंचार विषय में स्नातक करने वाले लगभग हर विद्यार्थी की भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली में पढ़ने की इच्छा होती है। मेरी भी थी। मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूँ कि मुझे ऐसा अवसर मिला। 


संस्थान में क्लास की पढ़ाई से ज्यादा हमने अपने साथियों से पीयर-टू-पीयर लर्निंग के जरिए सीखा है। जब विभिन्न प्रदेशों, विभिन्न अकादमिक क्षेत्रों, विभिन्न परिवेशों के साथी एक क्लास और संस्थान में आते है, तो सीखने और समझने के अवसर बढ़ जाते हैं। 


शुक्रवार को IIMC के सत्र 2021-22 की अंतिम क्लास और अनौपचारिक रूप से फेयरवेल पार्टी हुई। इस दौरान खूब डांस भी हुआ। इस यात्रा के; मैं अपने सभी आदरणीय गुरुजनों का और सभी प्यारे साथियों का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करता हूँ। आप सबने बहुत कुछ सिखाया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप हमेशा मीठी मुस्कान के साथ स्वस्थ और प्रसन्न रहें।



सादर धन्यवाद! 

- आपका विकास धर द्विवेदी
    19/06/2022




टिप्पणियाँ